
भाेपाल, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा में राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज की घटना पर सख्त कदम उठाया है। रविवार काे मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने एएसपी, एसडीएम और एसडीओपी को हटा दिया है। साथ ही सीएम ने कोतवाली टीआई और ट्रैफिक थाने के प्रभारी को नर्मदापुरम आईजी ऑफिस में अटैच किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने रविवार काे अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्हाेंने एक्स पर पाेस्ट कर लिखा, “हरदा जिले में 13 जुलाई को राजपूत छात्रावास में घटित प्रकरण की जांच के उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम एवं एसडीओपी को तत्काल प्रभाव से हरदा जिले से हटाया गया है। थाना प्रभारी, कोतवाली एवं थाना प्रभारी (ट्रैफिक) को नर्मदापुरम् आईजी कार्यालय में अटैच किया गया है। समाज के छात्रावास में अनुचित बल प्रयोग एवं स्थिति को संवेदनशील रूप से निराकरण करने में की गई लापरवाही को लेकर यह एक्शन लिया गया है।”
बता दें कि विदेश दौरे के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले पर संज्ञान लेकर जांच के निर्देश दिए थे। गौरतलब है कि पैसे के लेनदेन को लेकर यह विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने करणी सेना जिला अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना को लेकर करणी सेना ने प्रदेश व्यापी आंदोलन किया था। इस दौरान 13 जुलाई को पुलिस ने राजपूत छात्रावास में घुसकर लाठीचार्ज किया था। जांच में पुलिस अफसरों की गलती पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री ने ये एक्शन लिया है। हरदा में राजपूत छात्रावास में हुए लाठीचार्ज मामले में कांग्रेस और बीजेपी के विधायक मुख्यमंत्री को लगातार पत्र लिखकर जांच की मांग कर रहे थे।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
