Madhya Pradesh

विदिशाः बेतवा नदी में बही महिला का शव बरामद

सर्चिंग अभियान

– सर्चिंग कार्य में एनडीआरएफ व एसडीईआरएफ और होमगार्ड की संयुक्त भूमिका

विदिशा, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में गंजबासौदा के गंज वाले पुल के पास बेतवा नदी में शुक्रवार को शंकर जी की पार्थिव प्रतिमा विसर्जन के दौरान बही महिला का शव तीसरे दिन रविवार को बरामद कर लिया है। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि ग्राम मुटर्रा निवासी राजकुमारी दांगी पत्नी स्व. जसवंत सिंह दांगी शुक्रवार को शंकर जी की पार्थिव प्रतिमा विसर्जन के दौरान फिसलकर गिरने से नदी में बह गई थी। खोजबीन के तीसरे दिन रविवार को सुबह से सर्चिंग अभियान डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड मयंक कुमार जैन के नेतृत्व में शुरू किया गया।

भोपाल से आई एनडीआरएफ की टीम द्वारा 4 बोट एवं एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड विदिशा की 3 बोट और 30 जवानों द्वारा संयुक्त खोजबीन की गई। रविवार को उक्त महिला के शव की बरामदगी कुरवाई के वाटर फिल्टर प्लांट के पास होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ विदिशा की टीम द्वारा सघन सर्चिंग अभियान के दौरान की गई तथा उसे विधिसंगत कार्यवाही हेतु पुलिस के सुपुर्द किया गया।

उक्त सर्चिंग अभियान में एनडीआरएफ टीम की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिन्होंने विशेष तकनीकी उपकरणों एवं प्रशिक्षण के माध्यम से खोज कार्य को प्रभावी ढंग से संचालित किया। प्रशासन की ओर से महिला के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि नदी या अन्य जल स्रोतों के पास जाते समय अत्यधिक सावधानी बरतें एवं प्रशासन द्वारा दिए गए सुरक्षा निर्देशों का पालन करें।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top