Haryana

सोनीपत: सीईटी परीक्षा में 2340 अभ्यर्थी गैरहाजिर, बाकी ने दी परीक्षा

सोनीपत: परीक्षा   की व्यवस्थाओं में लगे कर्मचारी
सोनीपत: परीक्षा   की व्यवस्थाओं में लगे कर्मचारी

-सीईटी

परीक्षा: दूसरे दिन भी 91.98 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सफलता

-निशुल्क

बस सेवा व शटल से अभ्यर्थियों को राहत

सोनीपत, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा में सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी)-2025 का दूसरे

दिन रविवार को पूरी पारदर्शिता, शांतिपूर्ण माहौल और सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के साथ

संपन्न हुआ। उपायुक्त डॉ. सुशील सारवान

के नेतृत्व में जिला प्रशासन की चुस्त व्यवस्थाओं ने परीक्षा को सफल बनाया। रविवार को आयोजित परीक्षा के दूसरे दिन जिले के 58 परीक्षा

केंद्रों पर कुल 29172 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। पहली पाली में 91.88प्रतिशत

(13401) और दूसरी पाली में 91.08 प्रतिशत (13431) परीक्षार्थियों ने उपस्थिति दर्ज

कराई, जिससे दोनों सत्रों की कुल उपस्थिति 91.98 प्रतिशत रही। पहली पाली में 1185 और

दूसरी में 1155 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

उपायुक्त डॉ. सारवान स्वयं फील्ड में सक्रिय रहे। सभी एसडीएम,

ड्यूटी मजिस्ट्रेट्स और सुरक्षा बलों ने केंद्रों की सतत निगरानी की। हर परीक्षा केंद्र

पर सीसीटीवी कैमरे, मेटल डिटेक्टर, जैमर और फ्लाइंग दस्ते मुस्तैद रहे। परीक्षार्थियों को तनावमुक्त और सुरक्षित वातावरण देने हेतु

विशेष व्यवस्थाएं की गईं। हरियाणा सरकार की निशुल्क बस सेवा के अंतर्गत 400 बसें दो

दिन तक कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम जैसे जिलों में परीक्षार्थियों को लाने-ले जाने के

लिए चलाई गईं। मुरथल यूनिवर्सिटी को अस्थाई बस डिपो बनाकर 142 शटल बसें परीक्षा केंद्रों

तक चलाई गईं।

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए ट्रायसाइकिल सुविधा रेड क्रॉस

स्वयंसेवकों द्वारा मुहैया कराई गई। सामाजिक संगठनों ने पानी, फल, और बैठने की व्यवस्था

संभाली। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी, संचार उपकरणों आदि पर

भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत सख्त प्रतिबंध रहा।

जिला कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबरों पर परीक्षार्थियों को

समय पर सूचना और सहयोग उपलब्ध कराया गया, जिससे किसी को भी दिशा-निर्देश या आवागमन

में परेशानी नहीं हुई। भिवानी से आए राहुल यादव ने कहा कि शटल सेवा के चलते समय से

पहुंच सका। पानीपत की नीति बोलीं कि हर सुविधा शानदार रही। दिव्यांग मधु ने बतायाकि

रेड क्रॉस की ट्रायसाइकिल से समय पर पहुंचना संभव हुआ। उपायुक्त डॉ. सारवान ने प्रशासनिक टीम, पुलिस, समाजसेवियों

और परिवहन विभाग को सफल आयोजन हेतु बधाई दी और परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की

कामना की। सोनीपत जिला एक बार फिर प्रशासनिक समर्पण और नागरिक सहभागिता की मिसाल बना।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top