RAJASTHAN

जिला प्रभारी मंत्री कुमावत ने बालोतरा में क्षतिग्रस्त भवनों पर दिए कड़े निर्देश

जिला प्रभारी मंत्री  कुमावत ने बालोतरा में क्षतिग्रस्त भवनों पर दिए कड़े निर्देश

जयपुर/बालोतरा, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने रविवार को ग्राम पंचायत सेला में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विशेष रूप से जिले के समस्त विभागों के क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत और अनुपयोगी भवनों को गिराने के संबंध में कड़े निर्देश दिए गए, ताकि भविष्य में झालावाड़ जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बचा जा सके।

बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री कुमावत ने सभी अधिकारियों को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इन योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक उसकी योग्यता के अनुसार पहुंचे। उन्होंने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया और कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

क्षतिग्रस्त भवनों पर विशेष ध्यान

बैठक का एक प्रमुख बिंदु जिले में सरकारी भवनों की खराब स्थिति थी। प्रभारी मंत्री और सचिव ने सभी संबंधित विभागों को जर्जर भवनों की तत्काल मरम्मत करने और जो भवन उपयोग के लायक नहीं हैं, उन्हें जमींदोज करने के निर्देश दिए। यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों, जैसा कि हाल ही में झालावाड़ में हुआ था। उन्होंने यह भी आदेश दिया कि सभी क्षतिग्रस्त भवनों की तुरंत चिन्हित कर उनकी विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाए। ताकि जिले में सरकारी बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करना और कर्मचारियों व आम जनता के लिए सुरक्षित वातावरण बने।

योजनाओं का पहुंचे अंतिम पंक्ति तक लाभ

जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि इन योजनाओं का लाभ केवल कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि वास्तविक रूप से लाभार्थियों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार में कोई कमी नहीं होनी चाहिए, ताकि हर पात्र व्यक्ति को उनके बारे में जानकारी हो सके।

अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी टीमों के साथ मिलकर क्षेत्र का दौरा करें और जमीनी स्तर पर योजनाओं की प्रभावशीलता का आकलन करें। मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य समाज के हर वर्ग, विशेषकर वंचित और कमजोर तबके को सशक्त बनाना है।

बैठक में जिला प्रभारी सचिव हरजीलाल अटल, जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, जिला पुलिस अधीक्षक रमेश, उप वन संरक्षक सविता दहिया, अतिरिक जिला कलक्टर डॉ. गुंजन सोनी, सिवाना विधायक हम्मीर सिंह भायल समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top