Haryana

झज्जर : देश की संस्कृति, संस्कार और देशवासियों की सफलता मन की बात कार्यक्रम के आधार: धनखड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को कार्यकर्ताओं संग सुनते भाजपा के सचिव ओमप्रकाश धनखड़।

झज्जर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात से युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा और जिंदगी में कुछ अच्छा करने की नई उर्जा प्राप्त होती है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बादली में कार्यकर्ताओं संग पीएम मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात के 124 वें संस्करण को सुनने उपरांत यह बात कही।

उन्होंने मौजूद कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि पीएम मोदी का यह कार्यक्रम राजनीतिक नहीं है, यह कार्यक्रम देश की संस्कृति, संस्कारों और देशवासियों की सफलता की कहानियों से युवा पीढ़ी को प्रेरित करने का कार्यक्रम है। आज के संस्करण में साईंस, स्पोटर्स और टेक्सटाइल के क्षेत्र में सफलता की प्रेरक बातें शामिल रही, वहीं देश की संस्कृति और धरोहरों के बारे में जागृत करने के लिए प्रेरित किया ।

धनखड़ ने कहा कि पीएम मोदी का स्पष्ट मत है कि विकसित भारत का रास्ता आत्मनिर्भरता से होकर गुजरता है। पहले चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग और अब हाल की में शुभांषु शुक्ता की स्पेस यात्रा से युवाओं में साइंस के प्रति नई जागृति पैदा हुई है। हमारे प्रतिभाशाली युवा स्पेस के क्षेत्र में नये नये स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस ओलंपिक खेलों में भारत की सफलता की प्रशंसा करते हुए खिलाडिय़ों को बधाई दी।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि मोदी जी के 11 वर्ष के सेवाकाल में लागू की कल्याणकारी नीतियों का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने में मददगार बनें। अपने पन्ने, बूथ और क्षेत्र में ऐेसे व्यक्तियों की पहचान कर लें जिनको अभी तक किसी कारणों से योजना का लाभ नहीं मिला है, उनको जरूर योजना का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, मंडल अध्यक्ष अमित गुभाना, सरपंच आनंद नीटू बादली, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद बाढ़सा सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top