Haryana

झज्जर-बहादुरगढ़ में 13 हजार 866 ने दिया सीईटी, इंतजामों से खुश नजर आए परीक्षार्थी

दिव्यांग परीक्षार्थी को व्हीलचेयर पर परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाती महिला पुलिस कर्मी।

झज्जर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । एचएसएससी द्वारा आयोजित सीईटी रविवार को सफलता पूर्वक संपन्न हो गया। दो दिनों में आयोजित चार सत्रों की इस परीक्षा में जिले में 13 हजार 866 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशन में परीक्षा शांतिपूर्ण, सुचारु और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई, जिसके लिए अभ्यर्थियों, उनके परिजनों और नागरिकों ने प्रशासन की व्यापक तैयारियों की खूब सराहना की।

उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने डीसीपी लोगेश कुमार पी के साथ परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड, शटल बूथ, हैल्प डेस्क, परीक्षा केंद्रों आदि का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद विद्यार्थियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं के बारे में प्रतिक्रिया भी ली। डीसी ने बताया कि “हर परीक्षार्थी को सुरक्षित, सम्मानजनक और सुविधाजनक वातावरण देना प्रशासन की प्राथमिकता रही। सभी विभागों ने समन्वय के साथ बेहतरीन काम किया।

प्रदेश सरकार द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए विशेष रूप से रोडवेज बस सेवा चलाई गई, जिससे दो दिनों में 23 हजार 336 अभ्यर्थियों को दूसरे जिलों में स्थित अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में सहूलियत मिली। जिले में सात स्थानों से बस सेवा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध रही। वहीं, दूसरे जिलों से झज्जर में परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों के लिए बस स्टैंड से परीक्षा केंद्रों तक शटल सेवा उपलब्ध रही जिनका हजारों विद्यार्थियों ने लाभ उठाया। छात्रों ने इस सेवा को मानसिक तनाव कम करने वाली और अत्यंत सहायक बताया।

दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए घर से परीक्षा केंद्र तक आने-जाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए। कुल 545 दिव्यांग परीक्षार्थियों से जिला प्रशासन ने पहले संपर्क किया। काफी अभ्यर्थियों ने इस विकल्प को चुना और उनकी सहमति से परिवहन सुविधा मुहैया कराई। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए झज्जर शहर में कुल 11 धर्मशालाओं में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई थी। इन धर्मशालाओं में मूलभूत सुविधाओं सहित साफ-सुथरा वातावरण, पेयजल, शौचालय और समुचित प्रकाश की व्यवस्था रही। हर धर्मशाला के लिए इंचार्ज अधिकारी रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top