CRIME

सिरसा में दीवार को लेकर हुए झगड़े में युवक की हत्या, पड़ोसी गिरफ्तार

सिरसा, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला के गांव पन्नीवाला मोरिकां में दीवार को लेकर शनिवार रात कुछ लोगों में झगड़ा हो गया और इस झगड़े में बूटा सिंह नामक एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्यारोपी संदीप सिंह निवासी पन्नीवाला मोरिकां को गिरफ्तार कर लिया।

सदर थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार ने रविवार को बताया कि मृतक के भाई गुरजीत सिंह पुत्र मिठू सिंह निवासी पन्नीवाला मोरिकां हाल भगता भाई जिला बठिंडा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। गुरजीत सिंह ने बताया कि उसके पास शनिवार रात को फोन आया कि उसके भाई बूटा सिंह जो पन्नीवालामोरिकां में रहता है, का पड़ोसी संदीप सिंह से दीवार को लेकर झगड़ा हो गया है। सूचना पाकर वह गांव पन्नीवाला मोरिका पहुंचा तो उसने देखा कि उसके भाई को काफी चोटें लगी हुई है। उसने घायल बूटा सिंह को सरकारी अस्पताल डबवाली में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सदर में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी संदीप सिंह को काबू कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर मामले की जानकारी हासिल की जाएगी।

गौरतलब है कि संदीप सिंह व बूटा सिंह पड़ोसी हैं और बरसात के चलते दीवार गिर गई थी। इसी दीवार को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और नौबत यहां तक आ गई कि संदीप सिंह ने बूटा सिंह को मौत के घाट उतार दिया। वही ग्रामीणों के अनुसार करीब 20-25 दिन पहले बारिश के चलते दोनों घरों के बीच लगने वाली दीवार गिर गई। बूटा सिंह ने संदीप पर दीवार गिराने का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था। शनिवार को दोनों के बीच फिर विवाद हो गया। ग्रामीणों ने समझाने का प्रयास किया तो वे शांत हो गए, लेकिन फिर रात 11 बजे के दौरान दानों के बीच झगड़ा हुआ और बूटा सिंह की हत्या कर दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top