Uttrakhand

शेरवुड कॉलेज ने जीती मसूरी में 10वीं विंबर्ग एलन राष्ट्रीय व्यवसाय प्रश्नोत्तरी

10वीं विंबर्ग एलन राष्ट्रीय व्यवसाय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जीतने पर शेरवुड कॉलेज में उत्साहित विद्यार्थी

नैनीताल, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । शेरवुड कॉलेज नैनीताल की टीम ने मसूरी स्थित विंबर्ग एलन स्कूल में आयोजित 10वीं विंबर्ग एलन राष्ट्रीय व्यवसाय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (बिजनेस क्विज) में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।

देशभर के प्रतिष्ठित 49 विद्यालयों की सहभागिता वाली इस प्रतियोगिता में बिशप कॉटन स्कूल बेंगलुरु, दून स्कूल देहरादून, मेयो कॉलेज अजमेर, ला मार्टिनियर स्कूल लखनऊ, शेरवुड कॉलेज, विंबर्ग एलन, वेल्हम बॉयज व गर्ल्स स्कूल, टैगोर इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल जैसे नामी शिक्षण संस्थान शामिल रहे। प्रतियोगिता में शेरवुड कॉलेज के हर्ष अग्रवाल को ‘उत्कृष्ट प्रदर्शन’ पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि उनके सहपाठी आयुष गर्ग व निमिष राज की जोड़ी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।

शेरवुड टीम की इस शानदार जीत के बाद विद्यालय लौटने पर छात्र, छात्राओं एवं शिक्षकों ने उन्हें विद्यालय द्वार पर भव्य स्वागत व अभिनंदन के साथ सम्मानित किया।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top