
पौड़ी गढ़वाल, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) स्व.राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट ने रविवार को प्राइमरी स्कूल नकोट बिलकेदार श्रीनगर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 165 मरीजों की जांच की गई। इस दौरान शिविर में आए लोगों ने ट्रस्ट के कार्यो की सराहना की।
रविवार को आयोजित शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 85 लोगों की आंखों की जांच, 57 लोगों की हडडियों की जांच, 63 लोगों की पेट की जांच और 36 लोगों की एचएमएआईसी जांच की गई। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि ट्रस्ट पिछले लंबे समय से सामाजिक कार्यो को करने में जुटा हुआ है। कहा कि आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन चलता रहेगा।
इस मौके पर विशेषज्ञ चिकित्सक सीनियर डा.नदीम अहमद, डा.अली खान, डा.मिजा खान, डा.तनीषा बंशल, डा.दृहिती सक्सेना, डा.नबिया रहमान, डा.जोहा कामरान और ट्रस्ट की तरफ से राजकुमार, सलमान,सुनील, बॉबी, जहूर हुसैन,अमन आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
