Uttrakhand

जनपथ कॉम्प्लेक्स में बारिश ने मचाई तबाही, लाखों का नुकसान

हल्द्वानी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में शनिवार रात हुई भारी बारिश ने जनपथ कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कॉम्प्लेक्स में पानी भर जाने से कई दुकानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। व्यापारियों का कहना है कि यह स्थिति हाल ही में बनाए गए रैंप के कारण उत्पन्न हुई, जिसकी वजह से बरसात का पानी सीधे दुकानों में घुस गया, त्रिपाठी पावर टूल्स के संचालक अशोक सक्सेना ने बताया कि कुछ दिन पूर्व प्रशासन ने सड़क किनारे पार्किंग की सुविधा न होने के कारण जनपथ कॉम्प्लेक्स के बाहर रैंप बनवाया था।

इस रैंप के नीचे कूड़ा फंस गया, जिससे जल निकासी बाधित हो गई और पानी पूरे कॉम्प्लेक्स में घुस गया। सुबह जब दुकानदार पहुंचे, तो उन्हें दुकानों में पानी भरा मिला। जैसे-तैसे पानी निकाला गया और नुकसान का जायजा लिया गया। शुरुआती अनुमान के मुताबिक करीब पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

मोहित फार्मास्युटिकल्स के संचालक मोहित अग्रवाल ने बताया कि उनके गोदाम में रखा दवाओं का स्टॉक पूरी तरह खराब हो गया है। वहीं गुरु कृपा टूर एंड ट्रैवल्स के ऑफिस में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पानी में भीग गए, जब्कि राष्ट्रीय सहारा कार्यालय में भी फर्नीचर और इन्वर्टर पानी में डूब गए हैं। इस मामले की जानकारी नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को दे दी गई है। व्यापारी प्रशासन से उचित मुआवजे और स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति से बचा जा सके।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top