
हरिद्वार, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने घटनास्थल मनसा देवी मंदिर का जायजा लिया और अस्पताल पहुंच कर घायलों
के स्वास्थ्य का हाल जाना। मंत्री जोशी ने इस हादसे में छह लोगों की मौत पर दुख जताया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।
मंत्री गणेश जोशी आज पहले घटनास्थल का जायजा लेने मंदिर की सीढ़ियों पर पहुंचे, जहां भगदड़ में छह लाेगाें की माैत हाे गई थी। बाद में मंत्री जाेशी अस्पताल पहुंचे घायलों से बात की और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस माैके पर मंत्री जाेशी ने पीड़िताें काे हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए और हर प्रकार की चिकित्सकीय सुविधा तुरंत उपलब्ध कराई जाए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री धामी के निर्देश के बाद हरिद्वार पहुंचे हैं। उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
