
सोनीपत, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत
जिले के बरोदा थाना क्षेत्र में प्रसिद्ध गायक और अभिनेता मीता बरोदा पर जानलेवा हमले के आरोप में पुलिस
ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायालय में पेश किया।
बरोदा निवासी अमित ने थाना बरोदा में शिकायत दर्ज कराई कि 24 जुलाई की रात
को उसके निर्माणाधीन फार्महाउस पर गांव बरोदा का मंजीत पहुंचा। उसने पुराने चुनावी
रंजिश को लेकर गाली-गलौच शुरू कर दी। अमित और उसके साथियों ने समझाने का प्रयास किया
कि चुनाव समाप्त हो चुका है, अब रंजिश खत्म होनी चाहिए। इसी बीच मंजीत ने अपनी जैकेट
से पिस्तौल निकालकर दो बार हवा में गोली चलाई। इसके बाद उसने दूसरी पिस्तौल निकालकर
अमित की ओर चलाने का प्रयास किया, लेकिन तकनीकी कारणों से गोली नहीं चल सकी और अमित
बाल-बाल बच गया। डर के माहौल में मंजीत मौके से भाग गया, लेकिन जाते-जाते उसका एक हथियार
घटनास्थल पर गिर गया।
इस मामले
में मामला किया गया। जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक विनोद की टीम ने मंजीत के सहयोगी
आरोपी संदीप निवासी बरोदा को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत
किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब मुख्य
आरोपी मंजीत की तलाश में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
