
राजगढ़,27 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम ढ़कोरा में रविवार सुबह गोबर डालने की बात को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ गाली- गलौज करते हुए डंडों व हाथ-थप्पड़ों से मारपीट की, जिसमें दोनों पक्ष की चार महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम ढ़कोरा निवासी हरीओम (24) पुत्र शंकरलाल दांगी ने बताया कि गोबर डालने की बात को लेकर गांव के रामचंद्र, रामकिशन, लक्ष्मीनारायण दांगी, रामनारायण दांगी ने गालियां देते हुए डंडों से मारपीट की। जिसमें हरीओम, उसकी मां कौशल्याबाई और पत्नी कविताबाई घायल हो गई। वहीं किशनलाल (35) पुत्र लक्ष्मीनारायण दांगी ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर गांव की कविताबाई ,कौशल्याबाई और हरीओम दांगी ने गाली-गलौज करते हुए डंडों व हाथ-थप्पड़ों से मारपीट की, जिसमें किशनलाल दांगी की पत्नी शीतलबाई और मां डोलीबाई घायल हो गई। पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के सात लोगों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
