Bihar

रक्सौल से मुंबई जा रही ट्रेन से चार नाबालिग बच्चे बरामद

बरामद नाबालिग व ठेकेदार

-तीन ठेकेदार गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । रक्सौल रेलवे स्टेशन से मुंबई जाने वाली ट्रेन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में मानव व्यापार, बाल मजदूरी रोक थाम हेतु प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण, रेलवे सुरक्षा बल रक्सौल, बचपन बचाओ आंदोलन, एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग एस एस बी 47 वी वाहिनी रक्सौल, आरपीएफ,सीआईबी एवं राजकीय रेल पुलिस द्धारा चलाये गये संयुक्त अभियान के दौरान चार नाबालिग बच्चों को बरामद किया गया।साथ ही इन बच्चो को मजदूरी कराने के लिए ले जा रहे तीन ठेकेदार को भी गिरफ्तार किया गया।

बच्चो ने काउन्सलिंग के दौरान बताया कि दो बच्चे नासिक बैग फैक्ट्री, एक बच्चे मुंबई बैग फैक्ट्री, और एक बच्चा इंदौर में जड़ी फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहे थे। सभी बच्चे को छः से सात हजार रुपए मिलते और खाना रहना उसी में एक बच्चे के परिवार वालों को दस हजार रुपए एडवांस के रूप में ठेकेदार द्वारा दिया गया था। सभी बच्चे पूर्वी चम्पारण जिला के रहने वाले है। जिनका उम्र 12 वर्ष से 15 वर्ष के बीच है। ठेकेदार भी पूर्वी चम्पारण जिला के रहने वाले है,जिनका काल्पनिक नाम मो इजरायल, संग्रामपुर थाना, मो अफसारुल,छौडादानो थाना, मो साजिर आलम ढाका थाना है।

सभी बच्चो को राजकीय रेल थाना रक्सौल को सुपुर्द कर दिया गया है। वही ठेकेदार के विरूद्ध रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

रेल थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि तीनों ठेकेदार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है,जबकि चारों बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति पूर्वी चम्पारण के समक्ष प्रस्तुत कर बाल गृह में आवासित करने के लिए चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया जायेगा। गया।

मौके पर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग एस एस बी 47 वी वाहिनी रक्सौल इंस्पेक्टर विकास कुमार, खेमराज, नीतू कुमारी, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, रेलवे सुरक्षा बल के राजनाथ पांडे व रेल पुलिस बल,आईपीआर सीआईबी ज्ञानेश्वर मुर्मू,सुभाष कुमार उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top