
– विंध्य धरा पर श्रद्धा, सेवा और संस्कृति का संगम… हर हर महादेव की गूंज
– बोल बम कांवरियों का गुलाब की पंखुड़ियों से भव्य स्वागत, कराया जलपान
मीरजापुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास की पावन बेला में शिवभक्ति के पथ पर अग्रसर कांवरियों के चरण आदिशक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी की पावन धरा पर स्वागत-सत्कार की सौगात से भीग उठे। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने बरकछा हाईवे पर बोल बम कांवरिया श्रद्धालुओं का जलपान, पुष्पवर्षा एवं गुलाब की पंखुड़ियों से भव्य स्वागत किया गया।
शिव द्वार की ओर जलाभिषेक के लिए जा रहे हजारों श्रद्धालुओं को सेवा, सम्मान और श्रद्धा से सराबोर यह आयोजन, सामाजिक समर्पण और आध्यात्मिक ऊर्जा का जीवंत उदाहरण बना। विभाग मंत्री रामचंद्र शुक्ल, जिला सह मंत्री अभय मिश्रा, बजरंग दल जिला संयोजक अशोक, जिला विद्यार्थी प्रमुख सुब्रतो, करन, विवेक, शिवम, अनूप, आनंद मिश्रा सहित कई अन्य कार्यकर्ता और श्रद्धालु इस सेवा कार्य में शामिल रहे।
कांवरियों की सेवा करना, शिव की सेवा करने के बराबर
सेवा शिवभक्ति का पर्याय है। इस मूल भावना को साकार करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांवरियों के लिए शीतल जल, फल, प्रसाद और विश्राम की व्यवस्था की। गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत कर श्रद्धालुओं का उत्साह द्विगुणित कर दिया गया। विभाग मंत्री रामचंद्र शुक्ल ने इस सेवा को ‘धर्म और राष्ट्रभक्ति के मिलन बिंदु’ की संज्ञा दी और युवाओं से आग्रह किया कि वे सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लें। इस भव्य सेवा कार्यक्रम ने न केवल कांवरियों को आनंदित किया, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि धर्म तभी जीवित रहता है जब सेवा उसमें समाहित हो। रामचंद्र शुक्ल ने कहा कि कांवरिया सिर्फ यात्री नहीं, शिवभक्ति के संदेशवाहक हैं। कांवरियों की सेवा करना, शिव की सेवा करने के बराबर है। ये युग धर्म है, राष्ट्रधर्म है और हमारा गौरव भी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
