Haryana

सोनीपत: समाजसेवी संस्थाओं ने सीईटी परीक्षार्थियों को समय पर पहुंचाया

सोनीपत: नगर सुधार मंच के स्वयं सेवी आने वाले अभ्यर्थियों की मदद करते हुए

सोनीपत, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) ग्रुप सी के आयोजन के अवसर

पर सोनीपत में एक अनुकरणीय समाजसेवी पहल देखने को मिली, जिसने सेवा भाव और सहयोग की

अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की। परीक्षा देने आए सैकड़ों अभ्यर्थियों की सहायता के लिए सोनीपत

नगर की सामाजिक संस्थाएं आगे आईं और उन्हें समय पर उनके निर्धारित परीक्षा केंद्रों

तक पहुंचाने का कार्य किया।

सीईटी ग्रुप सी परीक्षा के लिए सोनीपत में दूर-दराज से अनेक

छात्र पहुंचे। इन अभ्यर्थियों की सहायता हेतु नगर सुधार मंच के नेतृत्व में कई सामाजिक

संगठनों ने शहर के विभिन्न चौकों पर खड़े होकर परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों

तक पहुंचाया। अनेक समाजसेवियों ने अपने निजी दोपहिया वाहनों से छात्रों को सेंटर तक

पहुंचाया, जबकि कई स्थानों पर चाय-पानी और विश्राम की भी व्यवस्था की गई। विशेष रूप

से बालिकाओं के लिए शौचालय जैसी सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।

इस सेवा अभियान मेंतेरा दिया तुझको अर्पित संस्था की ममता

शर्मा एवं उनकी टीम के सदस्य रमेश रोहिल्ला, विनोद राठौड़, जिला व्यापार मंडल, नगर

सुधार मंच के पहलवान हवा सिंह आँतिल, मास्टर दिलबाग सिंह, संजय वर्मा, शशि कपूर, अधिवक्ता

महावीर मित्तल, विवेक गर्ग, नरेंद्र भूटानी, दिनेश जिंदल सहित अनेक सेवाभावी लोग शामिल

हुए।

नगर सुधार मंच के अध्यक्ष संजय सिंगला ने बताया कि इस पहल

से सोनीपत ने सेवा और सहयोग का एक सकारात्मक संदेश देशभर में प्रसारित किया है। उन्होंने

इस अभियान में पुलिस प्रशासन और मीडिया के सहयोग के लिए भी आभार व्यक्त किया। यह मुहिम

अभ्यर्थियों को न केवल सहूलियत देने वाली रही, बल्कि समाजसेवी संगठनों की सार्थक भूमिका

को भी उजागर करने वाली बनी।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top