Haryana

रेवाड़ीः परीक्षार्थियों के लिए डायल 112 बना वरदान

डायल 112 की मदद से परीक्षा देने पहुंची परीक्षार्थी मनीषा।

रेवाड़ी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार को सीईटी परीक्षा के दौरान रेवाड़ी पुलिस की ईआरवी नम्बर 564 ने सेवा, सुरक्षा, सहयोग की भावना को सार्थक करते हुए नारनौल जिला से आई परीक्षार्थी की मदद की। बावल में गलत लोकेशन पर पहुंचने तथा परीक्षा समय में लेट होने से परेशान हुई रेणु को पुलिस की ईआरवी नम्बर 564 ने समय पर उसके परीक्षा केंद्र गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव बिठवाना पहुंचाकर सराहनीय कार्य किया। रेणु ने मानवीय आधार पर किये गए सहयोग पर जिला प्रशासन का आभार जताया है।

वहीं नारनौल के गांव गडानीया की परीक्षार्थी मनीषा जब अपनी सहेली के साथ निर्धारित परीक्षा केंद्र आईजीयू मीरपुर पर परीक्षा देने पहुंची तो उसकी सहेली ने उसे आईजीयू ड्राप कर दिया और वह स्वयं यूरो इंटरनेशनल स्कूल रेवाड़ी में परीक्षा देने के लिए चली गई। परीक्षा केंद्र आईजीयू मीरपुर में जब मनीषा प्रवेश करने लगी तो उसकी पहचान पत्र सहेली के पास होने के कारण वह परेशान हुई, ऐसे में उसने डायल 112 पर कॉल किया और ईआरवी नंबर 575 में यूरो इंटरनेशनल स्कूल पहुंचकर अपनी सहेली से अपना पहचान पत्र लेकर वापस ईआरवी वाहन से अपने केंद्र पहुंची। मनीषा ने पुलिस प्रशासन द्वारा तत्परता से दिए गए सहयोग पर पूरे प्रशासन का धन्यवाद किया। इसी प्रकार दो परीक्षार्थी उषा व नेहा को भी अपना एग्जाम सेंटर न मिलने के कारण परेशानी होने लगी तो उन्होंने प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर को डायल किया और तत्परता से उनके सहयोग के लिए पुलिस की ईआरवी उनके पास पहुंची और उषा को उसके परीक्षा केंद्र राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना तथा नेहा को उसके परीक्षा केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोकलगढ़ में निर्धारित समयावधि में पहुंचाया। पुलिस प्रशासन की सक्रियता व तत्परता से जिम्मेवारी निभाने पर परीक्षार्थियों ने धन्यवाद व्यक्त किया है।

रेवाड़ी उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि प्रशासन की टीम दिव्यांगजन के घरों तक पहुंची और व्यवस्था पूर्ण ढंग से दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने व वापिस छोड़ने की व्यवस्था की। रविवार को दिव्यांगजन की सुविधा के लिए जारी हेल्पलाइन के माध्यम से कुल 20 दिव्यांग परीक्षार्थियों को परीक्षा दिलवाई गई। वहीं शनिवार को 23 दिव्यांग परीक्षार्थी प्रशासन के सहयोग से परीक्षा देने पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top