Chhattisgarh

जगदलपुर : भैरम जात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व महापाैर

भैरम जात्रा कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व महापाैर हुए शामिल

जगदलपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला मुख्यालय के पंचपथ स्थित रियासत कालीन भैरव मंदिर में उत्कल समाज बस्तर संभाग द्वारा प्रति वर्ष की भंति आज रविवार काे वार्षिक भैरम जात्रा कार्यक्रम का आयाेजन किया गया । भैरम जात्रा कार्यक्रम में जगदलपुर के विधायक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव एवं महापाैर संजय पांड़े शामिल हाेकर बाबा भैरम काे नमन किया एवं बस्तर, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश की खुशहाली की कामना की। वहीं नवगठित उत्कल महिला विंग के द्वारा सुंदरकांड का पाठ एवं अन्न भोग का आयोजन किया गया ।

उत्कल समाज बस्तर संभाग के अध्यक्ष राजेश दास ने बताया कि उत्कल समाज द्वारा सैकड़ो वर्षों से परंपरानुसार भैरव बाबा की पूजा अर्चना किया जाता रहा है। आज भी उसी आस्था विश्वास एवं परंपरा के साथ किया जा रहा है,जो आज पर्यंत अनवरत जारी है ।

भैरव बाबा मंदिर के पुजारी रमेश नंद ने बड़ी ही रोचक जानकारी देते हुए कहा कि माता दंतेश्वरी के दर्शन करने हजारों भक्त प्रतिवर्ष जगदलपुर आते हैं, परन्तु जानकारी के अभाव में बाबा भैरव के दर्शन से वंचित रह जाते हैं । उन्हाेने बताया कि माता के भक्तों को यह जानकारी दी जानी चाहिए, कि बगैर बाबा के दर्शन के माता का दर्शन पुण्य लाभ उन्हें नहीं मिलेगा। मान्यता है कि देवी के दर्शन के पश्चात भैरव बाबा के दर्शन करने पर ही मां दंतेश्वरी के दर्शन का पुण्य लाभ भक्त को प्राप्त होता है । उन्हाेने प्रमाण के स्वरूप दंतेश्वरी .दंतेवाड़ा के दर्शन के पश्चात भैरव बाबा के दर्शन एवं वैष्णो देवी माता के दर्शन के पश्चात भैरव बाबा के दर्शन को उदाहरण स्वरूप बताया ।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top