Uttar Pradesh

संभल स्थित हरिहर मंदिर में जलाभिषेक के लिए कूच कर रहे सैकड़ों शिवसैनिक गिरफ्तार

संभल में हरिहर मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे नारेबाजी करते हुए जा रहे शिव सैनिक।
संभल जा रहे शिव सैनिकों को रोकने के लिए तैनात पुलिस बल।

शनिवार को पुलिस टीम ने शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे गुट के पदाधिकारियों को संभल जाने से रोका था

मुरादाबाद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । संभल स्थित हरिहर मंदिर में जलाभिषेक के लिए जा रहे शिवसेना शिंदे गुट के सैकड़ों पदाधिकारियों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान शिव सैनिकों ने जमकर नारेबाजी की। शिवसेना मुरादाबाद के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि शिवसेना हरिहर मंदिर को मुक्त कराकर रहेगी। वहां जल भी चढ़ेगा और पूजा-अर्चना भी होगी। जिला प्रमुख के अनुसार आज मुरादाबाद में संभल जाने के लिए मुरादाबाद के अलावा बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बरेली, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बदायूं,

अमरोहा आदि जनपदों से 800 से अधिक शिव सैनिक उपस्थित रहे।

शनिवार को पुलिस टीम ने शिवसेना उद्धव वाला साहब ठाकरे गुट के पदाधिकारियों को संभल जाने से रोका था।

शिवसेना जनपद मुरादाबाद कार्यालय से राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में जनपद मुरादाबाद जिले के प्रमुख गुड्डू सैनी सहित अन्य जनपदों से आए प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला प्रमुख संभल स्थित श्री हरिहर मंदिर में भगवान शिवशंकर का जलाभिषेक करने हेतु संभल के लिए सैकड़ों की संख्या में शिवसैनिक भगवा ध्वज लिए जय भवानी-जय शिवाजी के नारे लगाते हुए संभल के लिए प्रस्थान करने लगे। तभी सिविल लाइन क्षेत्र में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

इस दौरान सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता, थाना सिविल लाइन एसएचओ मनीष सक्सेना सहित काफी संख्या सख्या में पुलिस बल व आरएएफ के जवान मौजूद रहे। शिवसेना मुरादाबाद जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने एक ज्ञापन जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपति काे नई दिल्ली को प्रेषित किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top