Uttrakhand

ग्रामीण इलाकों में रात के समय उड़ते ड्रोन से लोगों दहशत में

फाईल फोटो

हरिद्वार, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में बीते कई दिनों से रात के समय ड्रोन उड़ते दिखाई दे रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीय पुलिस इन ड्रोन की तलाश में रातभर क्षेत्र में गश्त कर रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सफलता हाथ नहीं लगी है।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात सुल्तानपुर, टीकमपुर, इस्माइलपुर, निहंदपुर, भिक्कमपुर, मोहम्मदपुर कुन्हारी गांव में भी ड्रोन उड़नें की खबरें सामने आईं। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार रात में अपने गांवों के ऊपर ड्रोन कैमरे उड़ते देखे हैं। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि इन ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल संदिग्ध गतिविधियों और चोरी की वारदातों में रेकी के लिए किया जा सकता है।

इस के अलावा थाना पथरी क्षेत्र के धारीवाला, शाहपुर, बादशाहपुर और दोड़वसी गांवों में कुछ अज्ञात लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 6 से 10 की संख्या में ये लोग सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे और देर रात तक गांवों में घूमते दिखाई दिए। जब उनका पीछा किया तो जंगल के रास्ते कहीं गायब हो गए।

इस संबंध में प्रवीण, पप्पू, अरविंद, संदीप, महक सिंह, सोमपाल और महिपाल आदि ग्रामीणों का कहना है कि यह गिरोह ड्रोन की मदद से घरों की रेकी करता है और फिर सुनसान इलाकों में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। आशंका जताई जा रही है कि हाल ही में राजकुमार के घर हुई चोरी की वारदात में भी इसी गिरोह का हाथ हो सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे रात में अपने घरों के दरवाजे, खिड़कियां अच्छी तरह से बंद रखें। यदि ड्रोन कैमरा उड़ता दिखाई दे या कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा वाहन नजर आए तो तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दें।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top