
नई दिल्ली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में फिटनेस और देशभक्ति की भावना का जश्न मनाते हुए ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान का नेतृत्व किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस), गुजरात विद्यापीठ के कर्मियों, स्थानीय साइकिलिंग समूहों और फिटनेस प्रेमियों सहित 800 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
‘संडे ऑन साइकिल’ पहल एक साथ 6,000 से अधिक स्थानों पर आयोजित करके लोगों को कारगिल युद्ध के नायकों को सलाम करने तथा एक स्वस्थ, फिट भारत को बढ़ावा देने के दोहरे मिशन में एकजुट किया गया। खेल मंत्री डॉ. मांडविया ने कहा कि हर साल 26 जुलाई को हम कारगिल विजय दिवस पर अपने सैनिकों की बहादुरी का सम्मान करते हैं। इसी भावना को आगे बढ़ाते हुए आज हमने गर्व के साथ अपने सशस्त्र बलों के साथ ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान में हाथ मिलाया है। मुझे अपने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हमारे सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के साथ साइकिल चलाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
उन्होंने कहा कि एक विकसित भारत का विजन स्वस्थ भारत से शुरू होता है। जब लोग शारीरिक रूप से फिट होते हैं, तो उनका मानसिक और भावनात्मक लचीलापन भी बढ़ता है और ऐसे व्यक्तियों से बना राष्ट्र अजेय बन जाता है। फिटनेस केवल शरीर के बारे में नहीं है, यह जीवन जीने का एक तरीका है जो अनुशासन, ध्यान और उद्देश्य को बढ़ावा देता है। मैं प्रत्येक नागरिक से आग्रह करता हूं कि वह प्रतिदिन कम से कम एक घंटा साइकिल चलाने या शारीरिक गतिविधि के लिए समर्पित करें। जब हम एक साथ चलते हैं, तो हम एक साथ बढ़ते हैं। एक फिट भारत एक एकजुट भारत है और साथ मिलकर हम एक मजबूत, स्वस्थ, अधिक आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करेंगे।
इधर, दिल्ली में यह कार्यक्रम कनॉट प्लेस में आयोजित किया गया। यहां संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम में 1,000 से ज़्यादा लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में शामिल कारगिल युद्ध के पूर्व सैनिक कर्नल बख्शी ने कहा कि इस पहल ने हर उम्र के लोगों को एक साथ लाया है। लगभग 70 साल की उम्र में मुझे इतनी प्रेरणादायक चीज का हिस्सा बनकर गर्व महसूस हो रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
