
नाहन, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल के गांव बनौर की होनहार बेटी तृप्ति, पुत्री सोम चंद ने अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास के बलबूते पर वह मुकाम हासिल किया है, जिसका सपना हर मेडिकल छात्र देखता है। तृप्ति का चयन शैक्षणिक सत्र 2024–25 में डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए हुआ है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर चूड़धार सेवा समिति (आंज-भोज इकाई) द्वारा एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें तृप्ति को ₹21,000 की प्रोत्साहन राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल तृप्ति की कठिन तपस्या और मेहनत को सलाम है, बल्कि क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए भी एक प्रेरणा की मिसाल बनकर उभरा है।
समारोह के दौरान तृप्ति ने अपने संघर्षों और अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि यह रास्ता बिल्कुल आसान नहीं था। कई रातें बिना नींद के गुज़रीं, लेकिन मेरा एक ही लक्ष्य था, डॉक्टर बनकर अपने परिवार और समाज की सेवा करना। मेहनत और आत्मविश्वास ही सबसे बड़ी ताकत है।
चूड़धार सेवा समिति के पदाधिकारियों ने तृप्ति की इस ऐतिहासिक सफलता पर गर्व जताते हुए कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि समिति भविष्य में भी ऐसे विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता और मार्गदर्शन के लिए सदैव तत्पर रहेगी।
समिति के एक सदस्य ने कहा कि यदि किसी भी विद्यार्थी को शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो समिति उसकी हरसंभव मदद करेगी। यह हमारा सामाजिक कर्तव्य है और हम इसके लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
