Delhi

दस हजार रुपये के लिए कर दी नौकर की हत्या, शव सेप्टिक टैंक से बरामद

नई दिल्ली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण जिले के मेहरौली इलाके स्थित फार्महाउस के सेप्टिक टैंक से एक शव बरामद हुआ। जांच में पता चला जिसका शव बरामद हुआ है वह बीते शनिवार से लापता था। जांच में मृतक की पहचान 42 वर्षीय सीताराम के रूप में हुई है। वह पिछले 10 वर्षों से उक्त फार्महाउस में केयरटेकर के रूप में कार्यरत था।

दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने रविवार को बताया कि घटना का खुलासा तब हुआ जब 26 जुलाई की सुबह फार्महाउस के अन्य स्टाफ ने देखा कि मुख्य दरवाजा खुला है और सीताराम गायब है। मालिक दिल्ली से बाहर थे। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई और सूचना मिलने पर थाना मेहरौली में गुमशुदगी दर्ज की गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तलाश शुरू की और फार्महाउस परिसर की गहन जांच की गई। इसी दौरान सीताराम का शव फार्महाउस के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ। मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया। मेहरौली थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच करने के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया।डीसीपी के अनुसार जांच के दौरान यह सामने आया कि फार्महाउस में ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा चंद्रप्रकाश अचानक लापता हो गया है। पुलिस ने उसे पालम इलाके से दबोचा। कड़ी पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ में आराेपित ने बताया कि उसने सीताराम से 10,000 की मांग की थी। इंकार करने पर उसने हथौड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया, ताकि घटना को छुपाया जा सके। जांच में पता चला है कि पकड़ा गया आरोपित चंद्रप्रकाश (47) मूल रूप से अल्मोड़ा उत्तराखंड का रहने वाला है। दिल्ली में वह छतरपुर में रह रहा था। वह फार्म हाउस में पिछले 7 वर्षों से दैनिक वेतन पर ड्राइवर का काम कर रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top