Delhi

एनडीएमसी अपने क्षेत्र में मौजूद सभी पुराने कियोस्क को देगी नया रूप: कुलजीत सिंह चहल

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष की फाइल फाेटाे

नई दिल्ली, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) अपने क्षेत्र में मौजूद सभी पुराने कियोस्क को नया रूप देने जा रही है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने रविवार को बताया कि एनडीएमसी क्षेत्र में ज्यादातर कियोस्क 50 साल से भी पुराने हैं और अब उनका आधुनिक रूप में विकास जरूरी है, ताकि शहर की सूरत एक जैसी, सुंदर और बेहतर दिखाई दे सके।

चहल ने बताया, पहले चरण में 50 कियोस्क को नया रूप दिया जाएगा। इसके बाद के चरणों में लगभग 200 से 250 कियोस्क को स्मार्ट सिटी के अनुसार खूबसूरत और एक जैसे डिजाइन में बदला जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि एनडीएमसी का वास्तुकला विभाग इन कियोस्क का नया और आधुनिक डिजाइन तैयार कर रहा है। जैसे ही डिजाइन पूरा होगा, आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

चहल ने विजन पर जोर देते हुए कहा, “हमारे प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत विकसित भारत 2047 का रोडमैप हमें हर सार्वजनिक स्थान जैसे कि कियोस्क, फुटपाथ, सड़क, पार्क या बाग़ को फिर से सोचने और सुधारने की प्रेरणा देता है। एनडीएमसी की यह पहल सिर्फ सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि राजधानी की पहचान के अनुरूप एक आधुनिक, सुव्यवस्थित और जनता के अनुकूल शहर बनाने की दिशा में एक ठोस कदम है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top