
रांची, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में 192.6 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। इस दौरान रांची में 24 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
वहीं राज्य के कई इलाकों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। इनमें
मंझारी 189 मिलीमीटर, सरायकेला 129, तांतनगर 125.8, हाटगम्हरिया 122.6,मझगांव 118.6, कुडू 117.2, मांडर 110.6, मुसाबनी 102.4, सिसई 100.6, चांडिल 99.6, गोइलकेरा 98.2, अड़की 98, चाईबासा में 96.5, सरयू में 96, गुदरी 92.6, लातेहार के बालूमाथ में 89, गुरु में 88.2, कुमारडूंगी में 87.4, सोनुआ में 86, जमशेदपुर में 82.6, धालभूमगढ़ में 75.6 मिमी सहित राज्य के अन्य इलाकों में भी भारी बारिश रिकॉर्ड की गई।
राज्य भर में भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
राजधानी रांची में भी लगातार बारिश से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। कई निचले इलाकों में बारिश का पानी घुसने से लोग परेशान हैं। कई गलियां और सड़के पानी में डूब गई हैं।
रांची स्थित धुर्वा डैम, गोंदा और घेतलसूद डैम का जल स्तर काफ़ी बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार 29 जुलाई को राज्य के दक्षिण और पूर्वी जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका है। इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी आशंका है।
वहीं 30 जुलाई को उत्तर पूर्वी इलाके के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका है। इन क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की आशंका है।
इधर, रविवार को रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से बादल छाए रहे। इससे तापमान में कमी दर्ज की गई और हल्की ठंड का एहसास हुआ।
रविवार को रांची में अधिकतम तापमान 26.3, जमशेदपुर में 31 डिग्री, डाल्टनगंज में 31 डिग्री, बोकारो में 33.1 और चाईबासा में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
