Assam

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत

পথ দুৰ্ঘটনা

कामरुप (असम), 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलाशबारी के भोलागांव के समीप हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। मृत व्यक्ति की पहचान पाराकुची निवासी डिम्बेश्वर तालुकदार (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने रविवार काे बताया कि किसी अनजान वाहन की चपेट में आने से डिम्बेश्वर की मौत हो गयी।

खेत से घर लौटने के दौरान भोलागांव में किसी अनजान वाहन ने डिम्बेश्वर तालुकदार को जोरदार ठोकर मार दिया। हादसा खुले मैदानी इलाके में होने के चलते किसी ने भी हादसे को होते नहीं देखा। सड़क के किनारे खून से लथपथ अवस्था में डिम्बेश्वर को लोगों ने देख विजयनगर लाइव सेव अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पलाशबारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। ———————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top