Chhattisgarh

रायपुर:फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु के दफ्तर पर चला निगम का बुलडोजर

फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधु के दफ्तर पर रायपुर नगर निगम की टीम बुलडोजर चलाते

रायपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सूदखोरी के धंधे से अरबाें की कमाई करने वाले हिस्ट्रीशीटर वीरेन्द्र ताेमर और राेहित ताेमर के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने आज रविवार सुबह भाटागांव स्थित तोमर बंधुओं के ऑफिस पहुंची और बुलडोजर कार्रवाई की। दफ्तर को बिना नक्शा और अनाधिकृत रूप से निर्माण किया गया था। बताया जा रहा है कि इसी दफ्तर से तोमर बंधु सूदखोरी का कारोबार संचालित करते थे।

पुरानी बस्ती पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम से ऑफिस खोल रखा था। लंबे समय से फरार दाेनाें आराेपित यहीं से अवैध रूप से ब्याज पर पैसा देने का काम करते थे। कार्रवाई के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। निगम की टीम ने दफ्तर से अंदर मौजूद सामान को बाहर निकाल अवैध दफ्तार काे ताेड़ना शुरु कर दिया है। प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम ‘प्रहरी’ भी मौके पर मौजूद है।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top