
गुवाहाटी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ के रूप में प्रसिद्ध डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने गहन विचारों के माध्यम से एक शक्तिशाली राष्ट्र का सपना देखा था।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि अध्यवसाय, कठोर परिश्रम और एकाग्रता के बल पर उन्होंने अपने जीवन को एक प्रेरणा में बदला। विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की सेवा करते हुए डॉ. कलाम ने एक अमूल्य विरासत छोड़ी है।
उन्होंने कहा कि डॉ. कलाम ने नई पीढ़ी को सपने देखने और उन्हें साकार करने की प्रेरणा दी। देश के इस महान पूर्व राष्ट्रपति को सश्रुत नमन करता हूं, मुख्यमंत्री सरमा ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
