Uttar Pradesh

मॉर्निंग वॉक पर बाबा के साथ निकला पौत्र नहर में डूबा, माैत

बांदा, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में बाबा के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला पौत्र पैर फिसल जाने से केन नहर की बांदा ब्रांच में डूब गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। गोताखोरों ने करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। शव देखते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम केे लिए भेज दिया।

कोतवाली क्षेत्र के राज नगर निवासी 12 वर्षीय शिवाय पुत्र आशुतोष शुक्ला शनिवार की सुबह करीब पांच बजे अपने बाबा ओम प्रकाश शुक्ला के साथ मॉर्निंग वॉक करने गया था। ओम प्रकाश नजदीक स्थित शिवनाथ मंदिर में दर्शन करने लगा। इसी बीच शिवाय केन कोठी की बांदा ब्रांच नहर की साीमा पर चप्पल उतारने के बाद टहलने लगा। पैर फिसल जाने के कारण वह नहर में गिर कर डूब गया। पानी का तेज बहाव होने के कारण वह डूब गया। इसी बीच नजदीक खड़े गढ़ा गांव निवासी लालू यादव ने शोर मचाया। शोर सुनकर आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। ग्रामीणों ने नहर विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी एसडीओ ने फोन नहीं उठाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गोताखोरों ने करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि एसडीओ ने डेढ घंटे बाद मामले की जानकारी नरैनी स्थित हेड क्वार्टर को दी। अधिशाषी अभियंता अरविंद पांडे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद तत्काल एसडीओ को मौके पर भेजा गया । ग्रामीणों के आरोपो की जांच करवाई जाएगी। मृतक के बाबा ने बताया कि शिवाय कक्षा सातवी में पढता था। वह दो भाईयो में बड़ा था।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह

Most Popular

To Top