Madhya Pradesh

राजगढ़ःसीएमएचओ ने अवकाश के दिन लगाया कार्यालय, पेंडिंग ई-फाइलों को निपटाया

लगाया कार्यालय, पेंडिंग ई-फाइलों को निपटाया

राजगढ़,26 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीएमएचओ डाॅ. शोभा पटेल ने शनिवार को कार्यालयीन अवकाश होने के बाद भी समस्त स्टाफ को सुबह 10 बजे कार्यालय बुलाया और पेंडिंग ई-फाइलों को पूरा करवाया। साथ ही कार्य में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए प्रेंजेटेंशन के माध्यम से अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा द्वारा प्रति सप्ताह ई-फाइल सिस्टम की विभाग वार समीक्षा की जाती है। वहीं इस सप्ताह स्वास्थ्य विभाग की कई फाइलें लंबित दिखाई दे रही थी, जिस पर कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया था। इन्हीं निर्देशों के आधार पर सीएमएचओ ने संबंधित अधिकारियों की क्लास लगा दी। कलेक्टर द्वारा प्रति सप्ताह सिस्टम की समीक्षा करने से कुछ ही समय में जिला अच्छी रैंकिंग प्राप्त करने लगा है। इस प्रक्रिया से न सिर्फ कागजी कार्यवाही कम होगी बल्कि भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लग सकेगा। ई-फाइल सिस्टम से कार्यालयों के कामकाज में क्रांतिकारी बदलाव देखने में आया है, इसका उद्देश्य फाइलों के संचालन को तेज एवं पारदर्शी और कुशल बनाना है। इस सिस्टम से फाइलों का एक डिजीटल रिकाॅर्ड रहता है, इससे कर्मचारी व अधिकारियों की जवाबदेही निश्चित रहती है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top