Madhya Pradesh

मप्रः हरिशंकर मोहंता बने वन सेवा संगठन के अध्यक्ष, राखी नंदा सचिव और हेमंत यादव सहायक सचिव निर्वाचित

हरिशंकर मोहंता
विदिशा के डीएफओ हेमंत यादव

भोपाल, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को भारतीय वन सेवा संगठन (आईएफएस एसोसिएशन) के चुनाव संपन्न हुए। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक हरिशंकर मोहंता आईएफएस एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं। इसके पहले वीएस अन्नागिरी एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। वहीं, एसोसिएशन की उपाध्यक्ष सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की संचालक राखी नंदा, वन विहार डायरेक्टर विजय कुमार को सचिव तथा विदिशा के डीएफओ हेमंत यादव को भारतीय वन सेवा संगठन मध्य प्रदेश के सहायक सचिव के रूप में चुना गया है।

इस चुनाव में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव के द्वारा संगठन के समस्त पदाधिकारीयो के चुनाव में प्रस्ताव रखे गए थे। जिसमें प्रदेश के समस्त आईएफएस, अधिकारियों के द्वारा अनुमोदन किया गया एवं श्रीवास्तव द्वारा नवीन संगठन के पदाधिकारियों को भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी गई एवं पिछली कार्यकारिणी के समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समस्त कार्यवाही भोपाल वन भवन में संपन्न की गई।

विदिशा जिले के समस्त कर्मचारियों ने भारतीय वन सेवा संगठन के चुनाव में वन मंडलाधिकारी विदिशा हेमंत यादव को सहायक सचिव के रूप में निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी हैं।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top