
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}
रांची, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड में रांची की नगड़ी थाना पुलिस ने हथियार खरीद-बिक्री में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
रांची पुलिस ने जिस आरोपित को गिरफ्तार किया है, उसकी पहचान मोहम्मद कैफ उर्फ सोनू के रूप में हुई है। वह नगड़ी के साहेर गांव का रहने वाला है। इसके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है।
रांची के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार रात सूचना मिली थी कि नगड़ी प्रेम नगर चौक बसीला के आसपास कुछ लोग अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। इसके बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना के आधार पर प्रेम नगर चौक के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगा, जिसे मौके पर मौजूद सशस्त्र बल की मदद से दौड़ा कर पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए अपराधी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद कैफ उर्फ सोनू बताया।
एसएसपी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पूर्व से भी अपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगाने में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
