धर्मशाला, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल विजय दिवस पर उप मंडल पालमपुर प्रशासन और भारतीय पूर्व सैनिक लीग पालमपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में कारगिल युद्ध के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर नगर निगम पालमपुर के महापौर गोपाल नाग ने कहा कि आज के दिन को भारतीय सेना के शौर्य तथा पराक्रम की जीत के रूप में कारगिल विजय दिवस के रुप में पूरे भारतवर्ष मनाया जाता है और मातृ भूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले योद्धाओं के पराक्रम को याद कर, उन्हें श्रद्धांजलि देने का अवसर है। उन्होंने कहा कि कारगिल के युद्ध में पालमपुर के परमवीर चक्र कैप्टन विक्रम बतरा, कैप्टन सौरव कालिया ने देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया है।
इससे पहले एसडीएम ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को कारगिल दिवस पर कारगिल युद्ध के वीर शहीदों की पुनीत स्मृति और शौर्य के नमन के लिए प्रतिज्ञा भी दिलवाई।
उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस देश की एकता और देशभक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के वीरों ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया है पूरा राष्ट्र इसके लिये हमेशा कृतज्ञ रहेगा। इस अवसर पर स्थानीय महाविद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स सहित पूर्व सैनिक के सैनिक लीग के सदस्यों, पूर्व सैनिकों ने भी बलिदानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
