
डिमा हसाओ (असम), 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । असम के पहाड़ी जिलों में से एक, डिमा हसाओ के औद्योगिक शहर के रूप में प्रसिद्ध उमरंगसू के तीन किलो क्षेत्र में स्थित सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए शनिवार को एक जामा मस्जिद पर बुलडोजर चलाते हुए बेदखली अभियान चलाया गया।
आरोप है कि उमरंगसू के तीन किलो क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से मस्जिद बनाई गई थी। इसलिए, राज्य सरकार के चल रहे बेदखली अभियान के तहत, जिला प्रशासन और वन विभाग ने सरकारी जमीन खाली कराने के लिए एक मस्जिद को गिरा दिया।
लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि उमरंगसू के तीन किलो क्षेत्र में संदिग्ध लोगों की संख्या बढ़ रही है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि संदिग्ध लोग स्थानीय आदिवासियों के घरों को किराए पर ले रहे हैं या जमीन पर घर बनाकर उन जगहों पर बस्तियां बसा रहे हैं।
इनमें से एक मस्जिद वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से अतिक्रमण करके बनाई गई थी। आखिरकार जिला प्रशासन और वन विभाग ने बुलडोजर चलाकर मस्जिद को ध्वस्त कर दिया और अतिक्रमण हटा दिया। हालांकि, प्रशासन ने उमरंगसू के तीन किलो के इलाके में इस मस्जिद के अलावा किसी और घर को नहीं हटाया है।————————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
