Uttar Pradesh

युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद माैत, दाे माह पूर्व हुई थी शादी

फोटो

औरैया, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में फफूंद थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला एक युवक की शनिवार अचानक उल्टी के बाद माैत

हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव काे पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

फफूंद थाना क्षेत्र के गांव भूरेपुर निवासी सुरेश बाबू के छोटे पुत्र विकास राजपूत (20) की शादी इटावा जिले के सदर कोतवाली के गांव बाबा का नगरा निवासी राम बाबू की पुत्री सरिता के साथ बीते दो माह पूर्व हुई थी। विकास मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। आज अचानक विकास को लगातार उल्टी होने के बाद तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे लेकर दिबियापुर सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां से उसे चिचौली रेफर कर दिया। चिचौली में पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस सम्बंध में फफूंद थाना प्रभारी जय प्रकाश पाल ने बताया कि युवक की संदिग्ध माैत की जानकारी पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण स्पष्ट हाेगा।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top