Madhya Pradesh

अनूपपुर: रात में तिपान नदी पुल पार करते समय युवक बहा, तलाश जारी

इस पुल काे पार करते समय युवक राजकुमार बहा
एसडीआरएफ और होमगार्ड की संयुक्त टीम रेस्क्यू ऑपरेशन

बाढ़ का बहाव तेज से कार्य में बाधा, जिले में तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर

अनूपपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। शुक्रवार की रात जैतहरी थाना क्षेत्र एवं झाईताल के बीच तिपान नदी में बना पुल जो क्षतिग्रस्त हैं जिसे पैदल पार करते समय बाढ़ में भैनानटोला गांव/ग्राम पंचायत झाईताल का 27 वर्षीय युवक बह गया। जिसका खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल सका हैं। एसडीआरएफ और होमगार्ड की संयुक्त टीम रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं।

जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय राजकुमार पुत्र छोटेलाल मैना निवासी भैनानटोला गाम/ग्राम पंचायत झाईताल जो अपने साथी 32 वर्षीय भारतलाल पुत्र स्व.राम सिंह भैना के साथ 25 जुलाई की रात जैतहरी से मजदूरी का कार्य कर घर वापस लौट रहा था तभी जैतहरी से झाईताल के बीच तिपान नदी में बना पुल जो क्षतिग्रस्त है के ऊपर पानी होने के बाद भी पैदल पार करते समय राजकुमार बाढ़ में बह गया है जबकि भारतलाल भैना सुरक्षित बाहर निकल गया। घटना की सूचना सुबह पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ होमगार्ड की संयुक्त टीम मौके पर पहुंच कर लगातार राजकुमार की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। बारिश के कारण बढ़े पानी के स्तर ने बचाव कार्य को चुनौतीपूर्ण बना दिया है।

टीम प्रभारी एवं प्लाटून कमांडर राम नरेश भवेदी के नेतृत्व मे अनुज कुमार,सुनील सिंह, शिव प्रताप सिंह,सुनील परमार, बालेन्द्र कुमार की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहीं हैं। प्लाटून कमांडर राम नरेश भवेदी ने बताया कि बाढ़ का बहाव तेज हैं काम करने में परेशानी जा रहीं हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top