RAJASTHAN

मारवाड़ में फिर से सक्रिय हुआ मानसून, बारिश से सडक़ों पर बहा पानी

jodhpur

जोधपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । दक्षिण पश्चिम मानसून मारवाड़ में एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। इससे एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। शहर में शनिवार को सुबह और उसके बाद दोपहर में बारिश हुई। इस बारिश से शहरवासियों को उमस से मामूली राहत मिली। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

शहर में आज सुबह से ही घने बादल छाए हुए थे। इसके बाद करीब साढ़े दस बजे बारिश हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया और तापमान में गिरावट आई। बारिश से शहर के लोगों को उमस से राहत मिली। शहर के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई। कई हिस्सों में अच्छी तो वहीं कई हिस्सों में कम बारिश हुई। शहर के भीतरी हिस्सों में अच्छी बारिश के चलते सडक़ों पर पानी बहता नजर आया। इसके बाद दोपहर में भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के कारण अगले तीन दिन भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top