CRIME

चोरी व नकबजनी के तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अभिरक्षा में पकड़े गए तीनों आरोपी

लखीमपुर खीरी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना खीरी पुलिस ने चोरी व नकबजनी करने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी को अलग-अलग मोहल्लों से गिरफ्तार किया गया है।

थाना प्रभारी निराला तिवारी ने बताया है कि महिला उपनिरीक्षक साधना यादव के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र में सक्रिय एक नकबजनी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग बीते कुछ समय से चोरी और नकबजनी की वारदातों में लिप्त था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 1600 रुपये नकद भी बरामद किए हैं, जो प्राथमिक जांच में चोरी की रकम मानी जा रही है। तीनों को कस्बे के अलग-अलग मोहल्लों से पकड़ा गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में महिला उपनिरीक्षक साधना यादव, हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह, कांस्टेबल जगदीश प्रसाद यादव और कांस्टेबल रजनीश सिंह शामिल थे। तीनों आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव

Most Popular

To Top