Bihar

मधुश्रावणी का समापन कल,नागपंचमी 29 जुलाई को : पंडित तरुण झा

पंडित तरुण झा

सहरसा, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । ब्रज किशोर ज्योतिष संस्थान डॉ रहमान चौक सहरसा बिहार के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पंडित तरुण झा जी ने बताया है की मिथिला की परंपरा में मधुश्रावणी पूजा,जो की नवविवाहितों के लिये होता है। इस पूजा का कल समापन होगा।

पर्व समापन के दिन ससुराल से नव विवाहिता हेतु नये वस्त्र,श्रृंगार सामग्री और फल इत्यादि आने की प्रथा है और समापन के दिन सुहागिन महिलाओ को प्रसाद एवं भोजन खिलाने की भी प्रथा है।मिथिला में नवविवाहिता उल्लासपूर्वक यह पर्व मनाती हैं।माँ विषहरी को समर्पित नाग पंचमी का पर्व 29 जुलाई मंगलवार को मनाया जायेगा।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top