
रांची, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । जामताड़ा जिले के प्रसिद्ध श्री श्याम मंदिर में चोरी की शर्मनाक घटना से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है। प्रणामी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस कृत्य को केवल आर्थिक क्षति नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था पर हमला बताया है।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और प्रवक्ता संजय सर्राफ सहित अन्य ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि अज्ञात चोरों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए श्री श्याम प्रभु की प्रतिमा से मुकुट, हार, कंठी, बाजूबंद जैसे कीमती आभूषण और दानपात्र में रखी लाखों रुपये की राशि चुरा ली।
इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए ट्रस्ट ने राज्य और केंद्र सरकार से सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने कहा कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में भी इसी तरह की घटना हुई थी। इससे स्पष्ट है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा अब एक गंभीर मुद्दा बन चुका है।
ट्रस्ट ने सरकार से आग्रह किया है कि इस घटना को केवल चोरी नहीं, बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक अस्मिता से जुड़ा मामला मानते हुए त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए।
घटना की निंदा करने वालों में ट्रस्ट अध्यक्ष डूंगरमल अग्रवाल, मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, अरविंद अग्रवाल सहित अन्य शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
