Madhya Pradesh

सागर : खुरई में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खाकर की सामूहिक आत्महत्या

सागर : खुरई में चार लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

सागर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्‍यप्रदेश के सागर जिले के खुरई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। घटना खुरई शहरी थाना क्षेत्र के टीहर गांव में शुक्रवार देर रात की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव को बरामद पर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है, जिसका आज शनिवार को पोस्‍टमार्टम किया जा रहा है। चारों ने अपनी जान क्यों दी इसके कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों में एक व्यक्ति, उसकी मां और दो बच्चे शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, टीहर गांव में बीती रात एक खेत में बने मकान में रहने वाले मनोहर सिंह लोधी के पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की वजह फिलहाल अज्ञात बताई जा रही है। मनोहर की पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई हुई थी।

घटना के समय परिवार में मनोहर की मां फूलरानी लोधी (70), उसकी बेटी शिवानी (18), उसका बेटा अनिकेत (16) घर में मौजूद थे। घटना में फूलरानी और उसके पोते अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिवानी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई। मनोहर को गंभीर हालत में सागर रेफर कर दिया गया था, जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे

मृतक मनोहर सिंह लोधी के बड़े भाई नंदराम सिंह लोधी ने बताया कि, वह चार भाई हैं, जिसमें दो भाई गांव में रहते हैं और दो भाई गांव के पास ही खेत में बने मकान में रहते हैं। मनोहर सिंह लोधी के मकान के ऊपर उनका एक भाई रहता है। जब उसे परिवार में नीचे उल्टियां होने की आवाज आई तो उसने जाकर देखा और पास में रहने वाले को सूचना दी। इसके बाद उसने फोन पर मुझे जानकारी दी। सबसे पहले मनोहर ओर बेटी लड़की शिवानी को अस्पताल पहुंचाया, जबकि उसकी मां और उसके भतीजे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। फिलहाल घटना का कारण नहीं पता है।

आत्महत्या का कारण अज्ञात

खुरई सिविल अस्पताल की ड्यूटी डॉक्टर वर्षा केशरवानी

ने बताया कि, रात में चार लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की थी। जिसमें से दो लोग मृत हालत में अस्तपाल आए थे। एक लड़की और उसके पिता की हालत गंभीर थी। लड़की और उसके पिता को सागर रेफर कर दिया गया था, लेकिन लड़की ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया और उसके पिता ने रास्ते में एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया। चारों शवों को मर्चुरी में रखवा दिया गया है। खुरई शहरी थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि, घटना की सूचना के बाद टीम को मौके पर भेजा गया था। किस कारण से आत्महत्या की इसका कारण पता नहीं चला है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/विष्‍णु

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top