Uttar Pradesh

तेज आंधी ने रामगढ़ मार्ग पर मचाई तबाही, आठ गांवों में 12 घंटे से बिजली गुल

फोटो

औरैया, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बीती रात शुक्रवार काे आई तेज आंधी और बारिश ने रामगढ़ मार्ग पर भारी तबाही मचाई। तेज हवा से कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई है।

गोपियापुर समेत अछल्दा ब्लॉक के कम से कम आठ गांव बिजली संकट से जूझ रहे हैं। 11 हजार वोल्ट की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने से पिछले 12 घंटों से विद्युत आपूर्ति ठप है। प्रभावित गांवों में कमारा मौजा, अचलनपुर फीडर से जुड़े अन्य गांव शामिल हैं।

बिजली ठप होने के कारण लोगों को पेयजल, मोबाइल नेटवर्क और घरेलू कामकाज में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई ग्रामीणों ने बताया कि नल और मोटर बंद होने से पानी की भारी किल्लत हो गई है, वहीं छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

रामगढ़ मुख्य मार्ग पर पेड़ों और खंभों के गिरने से सड़क भी कई जगहों पर अवरुद्ध हो गई है। तारों के टूट कर बिखर जाने से खतरा और भी बढ़ गया है। बिजली विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और क्षतिग्रस्त खंभों और तारों की मरम्मत का कार्य जारी है।

जिला व बिजली विभागी के अधिकारियों का कहना है कि प्रयास किए जा रहे हैं कि शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल हो सके, लेकिन नुकसान अधिक होने से मरम्मत में समय लग सकता है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था करने और शीघ्र राहत पहुंचाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि लंबे समय तक बिजली न होने से शनिवार काे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top