गोलाघाट (असम), 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश के अन्य हिस्सों के साथ ही गोलाघाट जिलांतर्गत खुमटाई में भी शनिवार काे 26वां कारगिल विजय दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है। खुमटाई में दिनभर विभिन्न कार्यक्रमों के तहत कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है।
इसके अलावा जासिंगफा लेखिका समारोह समिति और परिवार के सहयोग से कारगिल में अपना बलिदान देने वाले खुमटाई के वीर कैप्टन जिन्टू गोगोई की समाधि स्थल पर कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है।
ध्वजोत्थान के बाद बलिदानी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कारगिल विजय दिवस के दिन कैप्टन जिन्टू गोगोई को याद करते समय खुमटाई के बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए। विधायक मृणाल सैकिया ने समाधि स्थल पर उपस्थित होकर कैप्टन जिन्टू गोगोई को श्रद्धांजलि दी। गोलाघाट जिले के पूर्व सैनिकों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
