श्रीनगर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरकारी स्वास्थ्य सेवा संस्थानों में पारदर्शिता और मरीजों के साथ संवाद को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है जिसके तहत सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों के लिए ड्यूटी के दौरान सफेद एप्रन और नेमप्लेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।
सरकार के सचिव डॉ. सैयद आबिद रशीद शाह (आईएएस) द्वारा जारी यह निर्देश इस अवलोकन के बाद आया है कि कई स्वास्थ्य सेवा पेशेवर निर्धारित ड्रेस कोड का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे मरीजों को चिकित्सा कर्मियों की पहचान करने में कठिनाई हो रही है।
निर्देश में कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) और आयुष के तहत काम करने वाले सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल कर्मचारियों को उचित सफेद एप्रन पहनना और अपने पूरे नाम और पदनाम के साथ स्पष्ट रूप से पठनीय नेमप्लेट लगाना अनिवार्य है।
संस्थानों के प्रमुखों, चिकित्सा अधीक्षकों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पूरे केंद्र शासित प्रदेश में इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
