
सुलतानपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में प्रयाग अयोध्या रेल खंड पर संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र के प्रयाग अयोध्या रेल खंड पर सैदखानपुर के निकट ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान थाना धनपतगंज के हन्ना हरौरा गाँव निवासी राजेंद्र कुमार (25 ) के रूप मे हुई है। राजकीय रेलवे पुलिस और स्थानीय कूरेभार पुलिस पहुंची ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे मे लिया। युवक की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया।
युवक ने अपने पीछे पत्नी और 6 साल के बच्चे को छोड़कर चला गया। कूरेभार थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
