
—क्यूआर कोड और यूपीआई से रिकॉर्ड वसूली,क्यू0आर0 कोड से रु0 14.05 करोड़ रूपये ऑनलाइन जमा
—बारकोड से राजस्व वसूली करने वाला पहला निकाय
वाराणसी,26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में भवन स्वामी क्यू0आर0 कोड या यू0पी0आई0 के माध्यम से नगर निगम में ऑनलाइन गृहकर जमा करने में रूचि दिखा रहे है। इस वर्ष अभी तक 21563 भवन स्वामियों ने क्यू0आर0 कोड या यू0पी0आई0 के माध्यम से रु0 14.05 करोड़ ऑनलाइन गृहकर जमा किया है, जो अब तक की ऐतिहासिक ऑनलाइन वसूली है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा भी क्यू0आर0 कोड के जरिए गृहकर जमा करने के लिए भवन स्वामियों को प्रेरित कर रहे है। भवन स्वामी नगर निगम के सभी जोनल कार्यालयों पर स्थापित टैक्स कलेक्शन सेन्टर पर स्वंय जाकर या क्यू0आर0 कोड व यू0पी0आई0 के माध्यम से घर बैठे अपने भवन का गृहकर जमा कर सकते हैं।
— छूट की अवधि मात्र 5 दिन शेष
इस वर्ष गृहकर, जलकर, सीवरकर जमा करने पर दी जा रही छूट की अवधि 31 जुलाई 2025 को समाप्त हो रही है।, छूट की अवधि मात्र 5 दिन शेष है। ऐसे में भवन स्वामी इस अवधि का लाभ उठाकर अपना गृहकर समय से जमा कर सकते है। नगर निगम के अफसरों के अनुसार वाराणसी महापौर अशोक कुमार तिवारी ने गृहकर में छूट की अवधि 28 मई से 31 जुलाई तक घोषित की है। इस वर्ष अब तक कुल 79662 भवन स्वामियों ने अपने भवन का गृहकर, जलकर, सीवरकर जमा कर, दिये जा रहे छूट का लाभ उठाया है। अभी तक रु0 45.85 करोड़ की धनराशि भवन स्वामियों के द्वारा जमा की गयी है। इसी अवधि में पिछले वर्ष 75778 भवन स्वामियों द्वारा मात्र रु0 29.92 करोड़ जमा किया गया था।
—सर्वाधिक वसूली दशाश्वमेध जोन में
अफसरों के अनुसार आदमपुर जोन में 10217 भवन स्वामियों ने रु0 3.68 करोड़, भेलूपुर जोन में 19793 भवन स्वामियों ने रु0 10.34 करोड़, दशाश्वमेध जोन में 15942 भवन स्वामियों ने रु0 1253 करोड़, कोतवाली जोन में 7721 भवन स्वामियों ने रु0 6.27 करोड़, वरूणापार जोन में 12370 भवन स्वामियों ने रु0 7.69 करोड़, ऋषिमाण्डवी जोन में 2249 भवन स्वामियों ने रु0 1.11 करोड़, सारनाथ जोन में 11031 भवन स्वामियों ने रु0 4.14 करोड़ तथा रामनगर जोन में 339 भवन स्वामियों ने 9 लाख रूपये की धनराशि जमा की है। अफसरों के अनुसार टैक्स कलेक्शन सेन्टर के माध्यम से गृहकर जमा करने पर वर्तमान कर पर 10 प्रतिशत, क्यू0आर0 कोड व यू0पी0आई0 के माध्यम से जमा करने पर वर्तमान कर पर 12 प्रतिशत की छूट तथा पिछले कई वर्षो के बकाया एकमुश्त जमा करने पर वर्तमान कर पर 20 प्रतिशत की छूट 31 जुलाई तक मिलेगी।
—बारकोड से राजस्व वसूली करने वाला पहला निकाय
वाराणसी निगम निगम पूरे उत्तर प्रदेश में बारकोड से राजस्व वसूली करने वाला पहला निकाय बना है। वहीं, राजस्व वसूली में प्रदेश के 17 नगर निगम में वाराणसी नगर निगम को तीसरा स्थान मिला है। नगर विकास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के आंकड़ों के अनुसार राजस्व वसूली में 73 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। इसी अवधि में पिछले वर्ष 22.70 करोड़ रुपये के सापेक्ष इस वित्तीय वर्ष में 39.36 करोड़ रुपये राजस्व मिला है। प्रदेश में पहले स्थान पर बरेली, दूसरे स्थान पर अलीगढ़ नगर निगम है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के अनुसार वाराणसी में भवनों पर लगे क्यूआर कोड के कारण राजस्व वसूली में बढ़ोतरी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
