Uttar Pradesh

ड्यू्ल एक्सल काउंटर तकनीक से मिलेगी ट्रेनों की सही लोकेशन

महोबा, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर-मध्य रेलवे की ओर से सिग्नल प्रणाली को आधुनिक किए जाने के लिए ट्रैक को ड्यूल एक्सल काउंटर तकनीक से लैस किया जा रहा है। जिससे न सिर्फ सिग्नल प्रणाली बेहतर होगी बल्कि रेल यातायात सुरक्षित और निर्बाध होगा। भारतीय रेलवे लगातार विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर स्थित महोबा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 12 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है। झांसी मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा व वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नरेंद्र सिंह की देखरेख में झांसी मंडल में परंपरागत डीसी ट्रैक सर्किट प्रणाली को हटाकर उसकी जगह ड्यूल एक्सल काउंटर तकनीक स्थापित की जा रही है।

रेलवे झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मंडल के कुल 91 ट्रैक सेक्शन में ड्यूल एक्सल काउंटर लगाए जाने का कार्य प्रस्तावित है। इनमें से अब तक 59 ट्रैक सेक्शन में यह तकनीक सफलतापूर्वक लागू कर दी गई है। 20 ट्रैक सेक्शन में कार्य प्रगति पर है। यह प्रणाली रेल पथ पर ट्रेनों के पहियों की गिनती करके उनकी उपस्थिति का सटीक आंकलन करती है। इससे जंग लगे ट्रैक सेक्शन में भी सुरक्षित और विश्वसनीय डिटेक्शन सुनिश्चित होता है। ड्यूल डिटेक्शन के उपयोग से रेलवे परिचालन और अधिक सुरक्षित, समयबद्ध व दुर्घटनामुक्त बन सकेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top