Uttrakhand

एसटीएच में उत्तराखंड ही नहीं यूपी से भी इलाज के लिए पहुंच रहे हैं मरीज

एसटीएच

हल्द्वानी, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । डॉ सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में ओपीडी और आईपीडी में मरीजों को संख्या लगातार बढ रही है। ऐसे में अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सकों को निगरानी में मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर किया जा रहा है। खास बात ये है कि यहां केवल उत्तराखंड से ही नहीं बल्कि उत्तरप्रदेश के मरीज भी इलाज के लिए आ रहे हैं।

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि ओपोडी मरीजों की संख्या हर रोज दो हजार के पार जा रही हैं। एसटीएच के मेडिसिन विभाग के अधीन वार्ड में 40 बेड, वार्ड सी में 52 बेड, वार्ड डी में 49 बेड व मेडिसन आईसीयू में वार्ड बी में 26, वार्ड सी में 20, वार्ड डी में 24 व मेडिसिन आईसीयू में सात मरीज भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती 77 मरीजों का इलाज वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है।

मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड से भर्ती मरीजों का मुफ्त में इलाज हो रहा है।

(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI

Most Popular

To Top