
रीवा, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज शनिवार को रीवा के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां सैनिक स्कूल में आयोजित सैनिक स्कूल में आयोजित शहीदों के सम्मान समारोह में शामिल होंगे और कारगिल युद्ध के शहीदों के परिजनों और वीर नारियों को सम्मानित करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 12.05 बजे भोपाल से वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे एयरपोर्ट रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रीवा एयरपोर्ट से दोपहर 1.05 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.25 बजे सतना जिले के रैंगाव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सिंहपुर में महिला सम्मेलन में भाग लेकर दोपहर बाद 3.20 बजे हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 3.45 बजे ग्राम हरदुआ पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे ग्राम हरदुआ से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर शाम 4.20 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री शाम 4.40 बजे सैनिक स्कूल रीवा पहुंचकर शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों का नमन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सैनिक स्कूल में आयोजित शहीदों के सम्मान समारोह में कारगिल युद्ध के शहीदों के परिजनों और वीर नारियों को सम्मानित करेंगे। समारोह में भारतीय सेना की डेयरडेविल टीम द्वारा मोटरसाइकिल पर विभिन्न कर्तव्यों का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्यमंत्री समारोह में भारतीय सेना के मोटरसाइकिल अभियान वीरता के पहिए को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे।
समारोह के बाद मुख्यमंत्री शाम 5.35 बजे सैनिक स्कूल से प्रस्थान कर शाम 5.40 बजे कालेज चौराहा स्थित नवीन संयुक्त एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। भवन के अवलोकन के पश्चात मुख्यमंत्री परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधे रोपित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव शाम 6 बजे कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम पहुंचकर रीजनल पर्यटन कॉन्क्लेव का मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में पर्यटन से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे।
(Udaipur Kiran) तोमर
