CRIME

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

उन्नाव, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । बीघापुर कोतवाली क्षेत्र के इन्देमऊ चौकी के निकट शुक्रवार की दोपहर लगभग 2 बजे उन्नाव लालगंज राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से बाईक सवार युवक की मौत हो गई ।मृतक लालकुआं में रहकर फेरी लगाकर प्लास्टिक का सामान बेचने का कार्य करता था ।

उपनिरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि इंदामऊ में निर्माणाधीन पुलिस चौकी के लिए ठेकेदार ने मौरंग मंगाई थी । हाइवे पर ट्रक सड़क से नीचे उतारने के लिए चालक ट्रक को मोड़ रहा था तभी बाईक सवार लगभग 36 वर्षीय बिंदा प्रसाद पुत्र मुशाहीदुद्दीन निवासी ग्राम बेरी मंगतैया थाना निगोहा ट्रक से टकरा गया । सूचना मिलने पर उसे बीघापुर स्थित 100 बेड अस्पताल लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया ।

सूचना पाकर अस्पताल पहुंची मृतक की बड़ी बहन सरोज, भाभी ममता जो मृतक की पत्नी मधू की सगी बहन है खेती के बटवारे को लेकर चल रहे विवाद के कारण मरवा देने का आरोप रो रो कर लगा रही थी ।

पत्नी व बहन मृतक के पास काफी रुपया होने की बात कह रही थी पर उपनिरीक्षक ने लगभग 900 रुपये मृतक के पास होने की बात बताई है । अस्पताल पहुंचे स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था । मृतक के तीन बेटियां है सबसे बड़ी बेटी 8 साल की व छोटी 6 साल की है ।

थाना अध्यक्ष राजपाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। ट्रक व ड्राइवर को पकड़ लिया गया है ।मृतक के परिजनों ने अभी कोई तहरीर नही दी है ।

—————

(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित

Most Popular

To Top